अल्मोड़ा : राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से राजकीय कन्या इंटर कॉलेज एनटीडी में जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जिसमें छात्राओं को विधिक जानकारी दी गई। इस मौके पर विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रवि शंकर मिश्रा ने छात्राओं को घरेलु हिंसा अधिनियम, पॉक्सो अधिनियम, सड़क सुरक्षा, और विधिक सेवा प्राधिकरण के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा साफ सफाई के बारे में भी विस्तार से बताया, प्लास्टिक का प्रयोग नही करने की अपील की। वहीं शिविर में एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षण सुनील धानिक, ने बच्चों को साइबर अपराध के विभिन्न प्रकार के बारे में जानकारी दी। उप निरीक्षक सौरभ कुमार ने नशे से होने वाले नुकसान की जानकारी दी।