गणाई गंगोली के अटल आदर्श विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज के खेल मैदान में न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ शुरू हो गया है। खेल महाकुंभ में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर रही हैं। बुधवार को खेल महाकुंभ का शुभारंभ स्थानीय विधायक मीना गंगोला ने किया। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं से खेल को खेल की तरह खेलने की अपील की। यहां मंडल अध्यक्ष भाजपा कैलाश पंत, ग्राम प्रधान कुना प्रीति वर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष हीरा बोरा, क्षेत्र पंचायत सदस्य गणाई राजू उपाध्याय, नवीन चंद्र जोशी, विनोद डसीला, अभिनेष बनकोटी, पूर्व अध्यापक दान सिंह डोबाल, प्रभारी प्रधानाचार्य नरेंद्र बनकोटी सहित न्याय पंचायत स्तर के विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।