कोविड संक्रमण का खतरा अब भी बना हुआ है। हरिद्वार में अस्थियां गंगा में विसर्जन करने लोग पहुंच रहे हैं। लेकिन अब हरिद्वार में अस्थि प्रवाहित करने के लिए 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट और वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं तो प्रमाणपत्र लाना अनिवार्य है। इसके साथ ही स्मार्ट सिटी के पोर्टल पर पंजीकरण भी करवाना अनिवार्य है। जिलाधिकारी ने कोविड कर्फ्यू की एसओपी जारी कर दी है। एसपीओ छह अगस्त की सुबह छह बजे तक लागू होगी।