देशभर में टीकाकरण का सौ करोड़ का आंकड़ा पार करने में हरिद्वार से साढ़े 14 लाख टीकों की आहुति दी है। हालांकि, अभी भी स्वास्थ्य विभाग अपने लक्ष्य से एक लाख 18 हजार पीछे चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि छूट रहे लोग वह हैं, जो या तो जानबूझकर ही टीका नहीं लगवाना चाहते हैं या फिर वह काम करने के लिए दूसरे राज्यों में चले गए हैं। कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो बीमारी और गर्भवती महिलाएं अन्य कारणों से टीका नहीं लगवा पा रहे हैं।
कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से बचाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से बड़ी तेजी के साथ टीकाकरण शुुरू किया गया था। इसी अभियान का असर है कि भारत में टीकाकरण का आंकड़ा बृहस्पतिवार को सौ करोड़ को पार कर गया। यदि बात हरिद्वार जनपद की करें तो सौ करोड़ से अधिक के टीकाकरण का आकड़ा पार करने में हरिद्वार का भी विशेष सहयोग रहा है। हरिद्वार में 14 लाख 51 हजार 521 लोगों को टीकाकरण किया जा चुका है।