सिडकुल क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना के बीस दिन बाद पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता शीला देवी ने शिकायत में बताया कि उसके पति उदय नारायण सिंह एक ट्रांसपोर्ट की गाड़ी चलाते थे। बीते वर्ष 21 दिसंबर की रात सिडकुल में एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई थी। उधर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल ने बताया कि पुलिस ने सिडकुल क्षेत्र के चौक चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकाली थी। लेकिन अज्ञात वाहन का पता नहीं चल सका था। महिला की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।