रुद्रप्रयाग: एनपीसीसी के निर्माणाधीन गैड-गडगू मोटर मार्ग को लेकर आगामी 10 मई को रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड पर प्रस्तावित चक्का जाम स्थगित हो गया। विभागीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के बीच वार्ता के बाद यह फैसला लिया गया। साथ ही मोटर मार्ग का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है। बीते लम्बे समय से एनपीसीसी के निर्माणाधीन गैड़-गडगू मोटर मार्ग पर कछुआ गति से कार्य होने एवं निर्माण कार्य में गुणवत्ता को दरकिनार किए जाने सहित आठ सूत्रीय मांग को लेकर गडगू गांव के ग्रामीणों ने 16 अप्रैल को गडगू गांव से गैड़ तक धरना प्रदर्शन किया। निर्माणाधीन मोटर मार्ग पर प्रदर्शन के साथ ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। साथ ही यहां हो रहा निर्माण कार्य भी रुकवा दिया। आठ सूत्रीय मांगों पर अमल न होने की स्थिति में आगामी 10 मई को ग्रामीणों ने रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्काजाम की चेतावनी दी थी।