हरिद्वार गंगनहर कोतवाली पुलिस ने दो युवकों को फल की दुकान में चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि रईस पुत्र नसीम निवासी तेलीवाला पाडली गुज्जर तथा सलीम पुत्र यामीन निवासी ज्वाइपुरा रामपुर के खिलाफ एक दुकानदार द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई कि उसकी दुकान से आरोपियों द्वारा एक करेट फल और कांटा तराजू को चोरी करने का प्रयास किया है। जिनको मौके पर साथी दुकानदारों द्वारा पकड़ लिया गया। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया