Read in App


• Tue, 30 Mar 2021 1:25 pm IST


पुलिस सम्मान के साथ दी गई अर्चना को अंतिम विदाई


चंपावत-टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर धौन-बनलेख के बीच शनिवार को हुई दुर्घटना में जान गंवा चुकी महिला पुलिस कर्मी अर्चना राणा को पुलिस सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। एसपी लोकेश्वर सिंह और अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मियों ने पुलिस लाइन में उन्हें सलामी दी।पुलिस कार्यालय के साइबर सेल में तैनात अर्चना राणा (24) पुत्री महेंद्र सिंह राणा (खटीमा के अमाऊ निवासी) की स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। करीब एक किलोमीटर गहरी खाई में गिरने से अर्चना की मौके पर ही मौत हो गई थी। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस लाइन में सीओ अशोक कुमार सिंह, कोतवाल धीरेंद्र कुमार सहित तमाम पुलिस अधिकारी-कर्मियों ने भावभीनी विदाई दी। अक्तूबर 2016 को पुलिस आरक्षी के रूप में भर्ती हुई अर्चना राणा के परिवार में माता-पिता के अलावा दो भाई हैं। अलबत्ता वह परिवार की इकलौती कमाऊ सदस्य थी। अर्चना के शव को पुलिस सम्मान के साथ उनके गांव अमाऊ खटीमा ले जाया गया।