Read in App


• Wed, 22 May 2024 1:35 pm IST


पशु पालन प्रजनन केंद्र पहुंचे राज्यपाल गुरमीत सिंह, आईबीएफ सेंटर का किया निरीक्षण


कालसी स्थित उत्तराखंड लाइव स्टॉक डेवलपमेंट बोर्ड पशुपालन विभाग की ओर से संचालित पशु प्रजनन क्षेत्र और अशोक शिलालेख का राज्यपाल गुरमीत सिंह ने भ्रमण किया. इसी बीच उन्होंने कहा कि विकसित की जा रही तकनीक से हमारे किसानों को लाभ मिले, इसके विशेष प्रयास किए जाएं. साथ ही इस क्षेत्र में जिस प्रकार की तकनीक विकसित की गई, उससे हम पूरे राष्ट्र में एक नई क्रांति ला सकते हैं.

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने अनुवांशिकी सुधार के लिए राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत स्थापित आईबीएफ सेंटर का निरीक्षण किया और बताया कि फार्म में जितनी भी गाय हैं, वह सभी बहुत स्वस्थ हैं. इससे साबित होता है कि ब्रीडिंग प्रक्रिया अच्छी है. फार्म में रेड सिंधी, साहीवाल, गिर और थारपारकर गायें हैं. इसके अलावा राज्यपाल ने तकनीकी लैब की ओर से राष्ट्रीय स्तर के भ्रूण प्रत्यारोपण तकनीक से चलाए जा रहे कार्यक्रमों की सराहना की.