Read in App


• Fri, 18 Dec 2020 1:08 pm IST


देहरादून रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतरा कोच, मचा हड़कंप


देहरादून। देहरादून रेलवे पर गुरुवार रात बड़ा रेल हादसा होने से टल गया। रिज़र्व प्लेटफार्म से शंटिंग करते समय उज्जैन एक्सप्रेस के रैक का एक कोच पटरी से उतर गया। गनीमत रही कि ट्रेन में कोई यात्री नही था। मंडल रेल प्रबंधक व मंडलीय परिचालक प्रबंधक समेत आला रेलवे अफसरों ने घटना की जानकारी ली है। जानकारी के मुताबिक उज्जैन एक्सप्रेस में डिब्बे जोड़ने का काम किया जा रहा था। यह रैक पूर्व में एक नम्बर और मौजूद समय में रिज़र्व प्लेटफार्म पर खड़ा था। डिब्बे जोड़ने के लिए ट्रेन को यार्ड में ले जाया जा रहा था, लेकिन इसी बीच ट्रेन चालक शंटिंग करा रहे कर्मचारी का इशारा नहीं समझ सके और ट्रेन का पहला डिब्बा उछलकर पटरी से उतर गया। जानकारी के मुताबिक पटरी का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। रैक के पटरी से उतरने से रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ ही यात्रियों में अफरातफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्टेशन अधीक्षक एसडी डोभाल, सीएमआई एसके अग्रवाल समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों के निर्देश पर पटरी से उतरी बोगी को ट्रेन से अलग कर और लाइन खाली करने का काम किया जा रहा है।