Read in App


• Wed, 10 Mar 2021 8:11 am IST


इस वजह से नहीं मिल रहा है मिल रहा OTP SMS


बैकिंग समेत तमाम तरह के फ्रॉड से बचने के लिए बैंक और वित्तीय संस्थान की तरफ से ओटीपी बेस्ड SMS सुविधा दी जाती है, जिससे लोगों को फ्रॉड से बचाया जा सके। पर डिजिटल फ्रॉड को अंजाम देने वाले लोगों ने ओटीपी बेस्ड फ्रॉड करने का नया रास्ता ढूढ़ निकाला। इससे बचने के लिए ट्राई की तरफ से DLT नियम लागू किया गया है ।


टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई की तरफ से नये DLT नियम को 8 मार्च से लागू किया गया है । हालांकि इसके बाद से ही लोगों को OTP न मिलने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इससे लोगों को डिजिटल लेनदेन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और  साथ ही ई-कॉमर्स कंपनियों से शॉपिंग नहीं हो पा रही है। हालांकि इसकी वजह खराब नेटवर्क या कोई अन्य वजह नहीं  बताई जा रही है।