टेलीविजन एक्ट्रेस से फैशनिस्टा बनीं उर्फी जावेद अपने अतरंगी कपड़ों के साथ-साथ बेबाक बयानों के लिए भी जानी जाती हैं। हाल ही में, एक्ट्रेस ने महिला सुरक्षा पर आवाज उठाई क्योंकि दिल्ली में उनके साथ एक हैरान करने वाली घटना घट गई, जिसके बाद वे काफी मुश्किल में आ गई थीं। ऐसे में उन्होंने सोशल मीडिया पर वुमन सेफ्टी पर बात की और कैब फैसिलिटी प्रोवाइड करने वाले ‘ऊबर’ (Uber) पर जमकर गुस्सा निकाला। दरअसल हुआ यूं कि उर्फी जावेद काम के सिलसिले में दिल्ली गई हुई थीं, जहां उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जो किसी से सोचा भी नहीं था।
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि, “आज मैंने उबर के साथ बहुत बेकार एक्सपीरियंस किया, मैंने 6 घंटे के लिए उबर बुक की थी और एक स्थान पर उसे थोड़ी देर के लिए रुकवाया था, लेकिन मौका पाकर उबर ड्राइवर मेरा सामान लेकर वहां से गायब हो गया, मैं उसे कॉल कर रही थी और उसे बुला रही थी, लेकिन उसकी लोकेशन दिखा रहा एक घंटा दूर, वह गायब हो गया और वह सामान लेकर वापस भी नहीं आ रहा था और मुझे लेट हो रहा था, क्योंकि फ्लाइट मिस हो रही थी।' उर्फी ने आगे बताया- कि उन्हें कैसे उनका सामान वापस मिला। एक्ट्रेस ने कहा, इसके बाद मैंने अपने एक मेल फ्रेंड को कॉल की, जब उसने ड्राइवर से बात की तो वह डर गया, लड़की की आवाज पर तो वह डर ही नहीं रहा था, फिर वह एक-डेढ़ घंटे बाद मेरा सामान लेकर आया लेकिन वह एकदम नशे में था, ठीक से वह बोल भी नहीं पा रहा था, एक्ट्रेस ने लिखा- दिल्ली में ऊबर लड़कियों के लिए सेफ नहीं है।' वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, “Uber प्लीज, हम लड़कियों की सुरक्षा के लिए कुछ करिए, आज सबसे खराब एक्सपीरियंस था, ड्राइवर मेरा सामान लेकर गायब हो गया था और फिर दो घंटे बाद पीकर आया।'