टीवी सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ में आलिया के किरदार निभाकर लोगों के दिलों में ख़ास जगह बनाने वाली कृष्णा मुखर्जी ने जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगी। वह अगले साल अपने बॉयफ्रेंड मर्चेन्ट नेवी चिराग बटलीवाला के साथ शादी रचाएंगी। बता दें कि कृष्णा मुखर्जी चिराग बटलीवाला के साथ सगाई कर चुकी हैं। अब सगाई के बाद उनकी शादी को लेकर उनके घर में खुशी का माहौल है। एक रिपोर्ट के अनुसार, कृष्णा ने बताया कि उनकी शादी आगे साल 9 मार्च को होगी।
हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि उनकी शादी कहां होगी लेकिन उन्होंने ये स्वीकार किया कि वह किसी बीच पर ही शादी करेंगी। वह अपनी शादी में टीवी इंडस्ट्री के किन सितारों को बुला रही इस बारे में भी उन्होंने कोई खुलासा नहीं किया। हालांकि उनकी शादी उनकी फैमिली और क्लोज फ्रेंड की मौजूदगी में होगी। आपको बता दें कि कृष्णा- चिराग दिसंबर 2021 से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। अदाकारा का कहना है कि उनकी पहली उनके एक कॉमन फ्रेंड्स के जरिए हुई थी। दोनों पहली बार मुंबई में क्रूज पर मिले थे क्योंकि चिराग नेवी ऑफिसर हैं तो वे वहीं थे।