रुद्रप्रयाग: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन निर्माण की कार्यदायी संस्था मेगा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के खिलाफ संविदा श्रमिक संघ संबद्ध (सीटू) ने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस ने भी मजदूरों के आंदोलन का समर्थन करते हुए आरवीएनएल व कंपनी से मांगों पर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान मजदूरों का कार्य बहिष्कार व धरना चौथे दिन भी जारी रहा। इस मौके पर अखिल भारतीय किसान सभा के राज्य महामंत्री गंगाधर नौटियाल ने कहा कि मजदूरों के हक के लिए यह संघर्ष निष्कर्ष तक पहुंचेगा। यूकेडी के युवा नेता मोहित डिमरी ने कहा कि रेलवे परियोजना में कार्यरत मजदूरों को की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसके बाद प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने कलक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को ज्ञापन भी सौंपा।