Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 7 Jan 2022 4:01 pm IST


PM के दौरे से पहले सुरक्षा एजेंसी ने पंजाब पुलिस को किया था अलर्ट


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक के बाद शुक्रवार को सुरक्षा एजेंसी की एक रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि पीएम मोदी के पंजाब के फिरोजपुर यात्रा  से पहले सुरक्षा एजेंसियों ने राज्य पुलिस को चेतावनी दी थी कि पीएम को कई आतंवादी संगठनों से गंभीर खतरा है। इसके साथ-साथ रिपोर्ट में पीएम मोदी के दौरे के समय राज्य में किसान संगठनों की ओर से विरोध प्रदर्शन से भी इनकार नहीं किया गया था।

हाल ही में सामने आई रिपोर्ट में कहा गया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इंडियन मुजाहिदीन, एक्स स्टूडेंट इस्लामिक मूवनेंट ऑफ इंडिया, कश्मीरी और पाकिस्तानी बेस्ड आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हरकत उल मुजाहिदीन, हरकत उल जिहाद ए इस्लामी, तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान, और हिजबुल मुजाहिदीन के अलावा पाकिस्तान बेस्ड सिख आतंकियों से खतरे की आशंका जताई गई थी।