केंद्र और यूपी सरकार के खिलाफ किसान कांग्रेस का प्रदर्शन
हरिद्वार। लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या के विरोध मे किसान कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने जगजीतपुर पंचायत घर के सामने केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला दहन किया। किसान कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण जिला अध्यक्ष दिनेश वालिया ने कहा कि यूपी की भाजपा सरकार में गुंडागर्दी चरम पर है। लखीमपुर खीरी में कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों पर केंद्रीय मंत्री के बेटे ने कार चढ़ा दी। जिस से कुचल कर किसानों की मौत हो गई। किसानों की हत्या के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। पार्षद उदयवीर सिंह चौहान ने कहा कि बीजेपी नेताओं द्वारा कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों की रौंदकर हत्या करने के खिलाफ किसानों से मिलने जा रही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को घटना स्थल पर जाने से रोक कर उन्हें नजरबंद करना लोकतंत्र की हत्या के समान है। उन्होंने कहा कि किसानों के अधिकारों की लड़ाई को दबने नहीं देंगे। ह दहन करने वालों में पूर्व प्रधान यशपाल सिंह, पूर्व प्रधान श्याम सुंदर सिंह, जोगिंदर, अजय नौटियाल, उदयवीर चैहान, मोनू, अमन कुमार, राजू सिंह, प्रदीप कुमार, देवेश बर्मन, सोहेल कुरेशी, खुशनसीब, नरेश सेमवाल, दीपक कुमार, आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।