बॉलीवुड डीवा रकुल प्रीत सिंह और अभिनेता-निर्माता जैकी भगनानी इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। ये दोनों कपल काफी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
हाल ही में रकुल प्रीत सिंह ‘माशूका’ म्यूजिक वीडियो में नजर आई थीं। इस म्यूजिक वीजियो को उनके बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी ने प्रोड्यूस किया था। वहीं जैकी भगनानी के साथ काम करने पर रकुल प्रीत सिंह ने अपने अनुभवों को शेयर किया।
दरअसल, रकुल ने जैकी के साथ काम करने पर बताया कि, जैकी काम को लेकर बेहद प्रोफेशनल हैं जब वह ‘माशूका’ के सेट पर थीं, तो वह बस ‘एक्ट्रेस रकुल’ थीं और वह ‘प्रोड्यूसर जैकी’ थे। वे अपने प्रोफेशन और पर्सनल लाइफ को नहीं मिलाते हैं। उन्हें म्यूजिक का बेहद शौक है और जैकी के साथ काम करना हमेशा बहुत अच्छा होता है।
आपको बता दें कि रकुल बहुत जल्द अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ ‘थैंक गॉड’ में नजर आएंगी। इसके अलावा एक्ट्रेस आयुष्मान खुराना के साथ ‘डॉक्टर जी’ में नजर आएगी।