चंपावत-मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कोविड संक्रमण की रोकथाम और इलाज के लिए समन्वय के साथ अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों से काम करने के निर्देश दिए। सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक में उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर खतरनाक नहीं बनेगी, इससे बचाव के लिए सभी उपाय किए जा रहे हैं। उन्होंने गांवों में शिविर लगाकर कोरोना जांच में तेजी लाने के साथ लक्षण वालों मरीजों को दवाओं के वितरण और बचाव को जागरूक अभियान चलाने की जरूरत बताई।