तहसील कीर्तिनगर में विधिक सेवा प्राधिकरण एवं पुलिस की ओर से आयोजित संयुक्त कार्यशाला में छात्र-छात्राओं, अध्यापकों व आम जनता को विधिक सहायता के साथ ही नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई। इस मौके पर न्यायिक मजिस्ट्रेट मनोज सिंह राणा ने विधिक सेवा प्राधिकरण के महत्व व विधिक सहायता व राय प्राप्त करने की प्रक्रिया के बारे में बताया। कार्यक्रम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कीर्तिनगर चंद्रभान सिंह ने छात्र-छात्राओं एवं लोगों को बढ़ते नशे के दुष्प्रभाव एटीएम फ्रॉड, ऑनलाइन ठगी तथा ट्रैफिक के नियमों की जानकारी दी। इस मौके विधिक सलाहकार सीबी तिवारी, उपनिरीक्षक रविंद्र जोशी, नरेश राजवंशी और टीपी अमरीश आदि मौजूद थे।