Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 30 Nov 2022 5:12 pm IST


डीएम नरेंद्र भंडारी ने गड़कोट में रात्रि चौपाल लगाई


चंपावत : डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने सोमवार रात ग्राम पंचायत गड़कोट के प्राथमिक विद्यालय डाबरी में चौपाल लगाकर जनसमस्याएं सुनीं। चौपाल में डीएम के समक्ष 35 लोगों ने समस्याएं रखीं। उन्होंने ग्रामीणों के साथ पंगत में बैठकर भोजन भी किया। करीब तीन घंटे चली चौपाल में डीएम ने प्रत्येक ग्रामीण की बात सुनी और उनके समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि गांव में स्वरोजगार बढ़ाने के लिए हरसंभव मदद दिलाई जाएगी। ग्रामीण सरकार की स्वरोजगारपरक योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाएं।ग्राम प्रधान प्रकाश चंद्र, वरिष्ठ नागरिक जगन्नाथ गड़कोटी आदि ग्रामीणों ने गांव की मुख्य समस्याओं से अवगत कराया। ग्रामीणों ने गांव में जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा के लिए तारबाड़, गोशाला, पेयजल, सुरक्षा दीवार बनाने, प्रधानमंत्री आवास, आर्थिक सहायता, अंत्योदय कार्ड, सड़क, शौचालय बनाने, निर्माण कार्यों के बकाया भुगतान कराने की मांग की।