एक बार फिर कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। देश में पिछले 15 दिनों से तेज गति से बढ़ता देखा जा रहा है।
हालात ऐसे हैं कि छह महीने में पहली बार तीन दिनों से लगातार तीन हजार के आसपास लोगों में संक्रमण की पुष्टि की जा रही है। कोरोना के जिस वैरिएंट (XBB.1.16) को बढ़ते मामलों के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है, अध्ययनों में उसकी संक्रामकता दर काफी अधिक बताई जाती है।
वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन के जारी महामारी विज्ञान की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 28 दिनों में भारत में कोविड-19 से होने वाली मौतों में 114 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं संक्रमण के आंकड़े में 437 प्रतिशत का उछाल है। कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट्स को गंभीर रोगों और मृत्यु का कारक नहीं माना जाता रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र से 27,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। पिछले 28 दिनों की तुलना में 152 प्रतिशत की बढोत्तरी हुई है। इसी तरह भारत से कम से कम 62 मौतों की सूचना है, जिसका मतलब है कि, प्रति एक लाख पर एक नई मौत के साथ 114 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।