Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 26 Jan 2022 8:00 am IST


मुझे पद्म भूषण नहीं चाहिए, कम्युनिस्ट नेता और बंगाल के पूर्व सीएम बुद्धदेब भट्टाचार्य ने ठुकरा दिया सम्मान


पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज वामपंथी नेता बुद्धदेब भट्टाचार्य ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार द्वारा दिए गए पद्म भूषण को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के पोलित ब्यूरो के पूर्व सदस्य बुद्धदेब भट्टाचार्य 2002 से 2011 तक पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री थे। उन्होंने एक बयान में कहा, "मैं पद्म भूषण पुरस्कार के बारे में कुछ नहीं जानता, किसी ने मुझे इसके बारे में नहीं बताया। अगर मुझे पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है, तो मैं इसे अस्वीकार करता हूं।"