Read in App


• Thu, 4 Apr 2024 10:45 am IST


चमोली के 6909 युवा पहली बार करेंगे मताधिकार का प्रयोग , वोट देने को उत्साहित


गैरसैंण: लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिये स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. जनपद में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले मतदाताओं में उत्साह दिखाई दे रहा है. दरअसल चमोली जनपद की तीन विधानसभाओं में इस वर्ष 18 से 19 वर्ष तक के 6909 नए मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. निर्वाचन कार्यालय के अनुसार जनपद में इस वर्ष सर्वाधिक 2405 नए मतदाता कर्णप्रयाग में मतदान करेंगे. जबकि थराली में 2149 और बदरीनाथ विधानसभा में 2355 युवा मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत चौपाल, जागरूकता रैली, संवाद कार्यक्रम और पॉडकास्ट रेडियो के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही मतदान में युवाओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से अभियान और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है.