Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 3 Jun 2022 8:00 am IST


लॉन्च हुआ Motorola का ये Smartphone, कीमत 9 हजार से भी कम, जानिए फीचर्स...


मोटोरोला ने अपना नया स्मार्टफोन Moto E32s को भारत में लॉन्च कर दिया है। तो आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में।

Moto E32s की कीमत और फीचर्स
Moto E32s 3GB + 32GB वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है तो वहीं दूसरी ओर Moto E32s 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। यह फोन आपको दो कलर स्लेट ग्रे और मिस्टी सिल्वर में मिल जाएगा।

अगर वहीं बात करें इसकी फीचर्स की यह आपको 6.5 इंच के डिस्प्ले के साथ दिया जा रहा है। वहीं इसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें f / 2.2 लेंस के साथ 16MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है।

इसके अलावा 2MP मैक्रो शूटर और 2MP डेप्थ सेंसर के साथ है। वहीं सेल्फी के लिए 8MP सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है, जिसमें f/2.0 लेंस है। वहीं इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है साथ ही 15W चार्जिंग क्षमता भी दी गई है।