टोक्यो ओलंपिक्स 2020 में स्वर्ण पदक जीतने वाले जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में रणदीप हुड्डा को अपना पसंदीदा अभिनेता बताया है। बकौल नीरज, उन्हें रणदीप की हरियाणवी फिल्म 'लाल रंग' काफी पसंद आई थी। रणदीप ने नीरज के इंटरव्यू का वीडियो शेयर कर 'लाल रंग' का डायलॉग लिखा है, "बाऊजी बाऊजी, हवा मै परनाम बाऊजी।"