ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम ने छापेमारी कर पांच लोगों के घर बिजली चोरी पकड़ी है। टीम के अवर अभियंता रमन कुमार की ओर से पुलिस ने बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। रमन कुमार के मुताबिक पिछले कई दिनों से बढ़ेडी राजपुताना एवं शांतरशाह में बिजली चोरी की शिकायत मिल रही थी। शुक्रवार को दोनों गांव में छापेमारी पर पांच घरों में सीधे लाइन पर कटिया डालकर बिजली चोरी करते पकड़ा गया।