Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 10 Aug 2021 4:22 pm IST


करी पत्ता से बनाने बालों को मोटा और घना


मनचाहा हेयर स्टाइल बनाने के लिए हर लड़की को घने और मजबूत बालों की जरूरत होती है। अगर आपके बाल इतने पतले हैं कि आप ज्यादा कुछ ट्राई कर नहीं पातीं। तो हम अपको कुछ घरेलू नुस्खे बता जा रहे हैं जो प्राकृतिक रूप से आपके बालों को घना  मोटा और मजबूत बना देंगे करी पत्ता आपके बालों पर एक खास औषधि के रूप में काम करता है। करी पत्ता में भरपूर मात्रा में विटामिनस पाये जाते हैं। जानते हैं इसे कैसे उपयोग करें-

करी पत्ता की कुछ पत्तियों को लेकर एक पीस लें और एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट में 1 चम्मच नारियल का तेल मिलाएं और तैयार पैक को हेयर पैक की तरह लगा लें। कम से कम 30 मिनट लगाए रखने के बाद बिना शैंपू या कंडीशनर का उपयोग करे धो लें। आप चाहें तो अगले दिन शैंपू कर सकती हैं। यह आपके बालों को जड़ से पोषण देकर इन्हें घना और मजबूत बनाता है।