लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत नीलकंठ मोटर मार्ग पर गरुड़ चट्टी के पास संचालित शराब के ठेके का विरोध फिर से शुरू हो गया है. स्थानीय लोगों ने शराब के ठेके को शिफ्ट करने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया. साथ ही पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. वहीं, शराब का ठेका जल्द शिफ्ट नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी प्रशासन को दी है.पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र के लोग नीलकंठ मोटर मार्ग पर गरुड़ चट्टी के पास पहुंचे. लोगों ने सड़क किनारे शराब के ठेके के खिलाफ धरना देते हुए विरोध प्रदर्शन किया. धरने की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और धरना दे रहे लोगों को समझा कर उठाने का प्रयास किया, लेकिन अपनी मांग को लेकर निर्धारित समय तक लोग धरने पर बैठे रहे