Read in App


• Sat, 17 Feb 2024 2:35 pm IST


पिथौरागढ़ की बेटी निकिता करेंगी यूथ बॉक्सिंग वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व



पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ की निकिता चंद यूथ बॉक्सिंग वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। उनकी सफलता से क्षेत्र में खुशी की लहर है। इससे पहले निकिता एशियन बॉक्सिंग, राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कई पदक जीत चुकी हैं। तीन मार्च से 11 मार्च तक माॅन्टिग्रो के बुडवा शहर में होने जा रही यूथ वर्ल्ड बाॅक्सिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी। 12 फरवरी से 15 फरवरी को रोहतक में ट्रायल मुकाबला कर्नाटक की अंकिता राज से हुआ। इसमें निकिता चंद विजयी रहीं। फाइनल मुकाबला दिल्ली की गार्गी तोमर होना था। गार्गी तोमर के रिंग में नहीं उतरने के कारण निकिता चंद को विजयी घोषित कर दिया था। निकिता चंद वर्तमान में बिजेंद्र बॉक्सिंग क्लब पिथौरागढ़ के संस्थापक, प्रशिक्षक बिजेंद्र मल्ल से बॉक्सिंग की बारीकियां सीखी हैं। निकिता चंद बड़ालू गांव की रहने वाली हैं।निकिता चंद इससे पूर्व जुलाई 2021 में सोनीपत हरियाणा में हुए जूनियर नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक, अगस्त 2021 में दुबई में हुए अंतरराष्ट्रीय जूनियर और यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक जीता है। मार्च 2022 में जार्डन में हुई एएसबीसी एशियन यूथ और जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है। उनकी सफलता पर लोगों ने खुशी प्रकट की है।