Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 22 Nov 2021 12:01 pm IST


जब अस्पताल मार्ग ही बदहाल तो कैसे माने अन्य सड़कें होंगी गड्ढा मुक्त


रानीखेत (अल्मोड़ा)। उपमंडल के एकमात्र राजकीय अस्पताल को जोड़ने वाले मोटर मार्ग की दयनीय हालात पर प्रशासन की नजर अब तक नहीं पहुंची है। गर्भवतियों को लाने और ले जाने में तीमारदारों के पसीने छूट जाते हैं। अस्पताल आम जनमानस से जुड़ा हुआ संस्थान है। प्रतिदिन सैकड़ों लोग इन गड्ढों में हिचकोले खाकर आते जाते हैं। इसके बावजूद इसे ठीक नहीं किया जा रहा है। रानीखेत राजकीय अस्पताल से भिकियासैंण, चौखुटिया, द्वाराहाट, सल्ट तहसीलों के साथ ही गैरसैंण क्षेत्र से भी रोगी उपचार को आते हैं। लेकिन अस्पताल को जोड़ने वाले मोटर मार्ग की हालत बद से बदतर बनी हुई है। अस्पताल लाने ले जाने के लिए रोगियों को भारी परेशानी होती हैं, प्रसूता महिलाओं को अस्पताल पहुंचाने के लिए तीमारदारों के पसीने छूट जाते हैं। अभी हाल ही में सीएम ने एक हफ्ते के भीतर प्रदेश की सड़कों को गड्ढामुक्त करने के आदेश दिए थे। उसके बाद भी स्थिति जस की तस है। अस्पताल के अधीक्षक डा. केके पांडेय ने बताया कि सड़क की मरम्मत के लिए विभागीय स्तर पर पत्र व्यवहार किया गया है।