Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 7 May 2022 11:34 am IST


7.3 फिट लंबे धनिए के पौध को मिली लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में जगह


चंपावत (लोहाघाट):  जीआईसी लोहाघाट के प्रधानाचार्य श्याम दत्त चौबे की ओर से उगाए गए सात फुट तीन इंच लंबे धनिये के पौध को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में जगह मिली है। चौबे ने विगत वर्ष अपने छमनियां लोहाघाट स्थित फार्म हाउस में पंत हरितिमा प्रजाति का पौधा अपनी शिक्षिका पत्नी सुशीला चौबे के सहयोग से उगाया था।इसे कृषि अधिकारी, उद्यान अधिकारी एवं पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ.एमपी सिंह आदि ने सत्यापित किया था। चौबे ने लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड के एडिटर वत्सला कौल बर्नजी की ओर से भेजे गए प्रमाणपत्र के हवाले से बताया कि उनका धनिया का पौधा सर्वश्रेष्ठ लंबाई के साथ रिकॉर्ड बुक में नामित कर लिया गया है। इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार, जनप्रतिनिधियों और क्षेत्र के किसानों ने खुशी जताई है।