Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 24 Apr 2022 6:30 pm IST

अपराध

एम्स खरीद घोटाला: सहायक प्रोफेसर के आवास से मिली विदेशी शराब की खेप


ऋषिकेश: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में 4.41 करोड़ रुपये की मशीन खरीद में धांधली के मामले में जांच कर रही सीबीआई ने माइक्रोबायोलॉजी विभाग के सहायक प्रोफेसर के पशुलोक विस्थापित क्षेत्र के निर्मल बाग स्थित आवास से बड़ी मात्रा में विदेशी ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद की है।सीबीआई के डिप्टी एसपी की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची। आबकारी विभाग ने सहायक प्रोफेसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मशीन खरीद में हुई धांधली के मामले में सीबीआई मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। इसी के तहत बृहस्पतिवार देर रात सीबीआई की दो टीमों ने एम्स परिसर स्थित उनके आवास पर छापा मारा।जांच एजेंसी की कार्रवाई शुक्रवार शाम तक जारी रही। इस दौरान टीम ने एम्स के कई अधिकारियों से लंबी पूछताछ की। स्विपिंग मशीन की खरीद में घोटाले और फर्जी ढंग से मेडिकल स्टोर स्थापित करने के मामले में पांच अधिकारियों समेत नौ लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज है।