Read in App


• Tue, 30 Mar 2021 4:09 pm IST


कुंभ की वायु में घुलेगी योग, आयुर्वेद और आध्यात्म की महक



कुंभनगरी हरिद्वार में  इस बार श्रद्धा की हवा में योग और आयुर्वेद की सुगंध भी घुली हुई है। । बता दें, कि हरिद्वार महाकुंभ 2021 के शुभ मौके पर संस्कार परिवार सेवा समिति की ओर से देव भूमि दिव्य ग्राम शिविर का आयोजन किया गया है। मुख्य बात यह कि 25 मार्च से 27 अप्रैल तक आयोजित होने वाले इस शिविर में 12 कुम्भों का आयोजन किया गया है, जिसके तहत कला कुम्भ, युवा कुंभ, संस्कृत कुंभ, आयुर्वेद कुंभ, योग कुंभ, काव्यकुंभ, वेद कुंभ, शक्ति कुंभ, स्वरोजगार कुंभ, संस्कृति कुंभ, बाल कुंभ व संगीत कुंभ आते हैं। गौरतलब है कि इस शिविर में मुख्य तौर पर योग, आध्यात्म और आयुर्वेद को महत्व दिया जाएगा जिसके उपर मंथन द्वारा इसे युवाओँ के लिए रोजगार का माध्यम बनाने व प्रदेश के गाँवो को वैलनैस ग्राम में विकसित करने की कोशिश की जाएगी।