Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 3 Dec 2021 4:22 pm IST


चुनाव से पहले धामी सरकार ने रोडवेज कर्मचारियों को दिया वेतन और महंगाई भत्ता का तोहफा


लंबे समय से करोड़ों के राजस्व घाटे से जूझ रहे उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा रोडवेज में स्थाई और अस्थाई कर्मचारियों के वेतन और भत्ते में बढ़ोतरी कर उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव से पहले तोहफा दिया है. रोडवेज में कार्यरत लगभग 2800 नियमित कर्मचारियों को जहां 11 फीसदी DA (महंगाई भत्ते) के हिसाब से बढ़ोतरी कर वेतन देने का आदेश जारी होने से लाभ मिलेगा.वहीं, दूसरी तरफ परिवहन निगम में कार्यरत संविदा और विशेष श्रेणी चालक और परिचालकों के पारिश्रमिक (मानदेय) में भी बढ़ोतरी की गई है. यानी रोडवेज के बस चालक के मेहनताना में प्रति किलोमीटर 13 पैसे की वृद्धि की गई है. वहीं, परिचालक के मानदेय में 11 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है. ऐसे में रोडवेज में संविदा और विशेष श्रेणी के लगभग 3000 से अधिक कर्मचारियों को प्रतिमाह औसतन 600 से ₹1000 वेतन भत्ते में वृद्धि का लाभ मिलेगा.