Read in App


• Mon, 19 Jul 2021 8:30 am IST


देहरादून: दिल्ली एयरपोर्ट की तरह चमकेगी जौलीग्रांट एयरपोर्ट की सड़क,


केंद्र की मदद से उत्तराखंड में बड़ी सड़क परियोजनाओं पर काम चल रहा है। चारधाम के सफर को सुखद और सुविधाजनक बनाने की कवायद जारी है। इसी कड़ी में अब जौलीग्रांट एयरपोर्ट से जुड़ने वाली सड़कों को संवारने की कवायद शुरू की जाएगी। ये सड़कें दिल्ली एयरपोर्ट की सड़कों की तरह सुंदर नजर आएंगी। प्रोजेक्ट के तहत सड़क पर डिवाइडर बनाए जाएंगे।

जिन पर सुंदर सजावटी पौधे लगाए जाएंगे। इसके अलावा पत्थरों का डिजाइन भी तैयार किया जा रहा है। चलिए आपको पूरे प्रोजेक्ट के बारे में बताते हैं। योजना के पहले चरण में भानियावाला से एयरपोर्ट तक सड़क के बीच डिवाइडर बनाया जाएगा। उस पर सुंदर लोहे की रेलिंग लगाई जाएगी। इस तरह पहले चरण में भानियावाला से एयरपोर्ट तक करीब छह किमी रोड का सौंदर्यीकरण होना है। उसके बाद दूसरी सड़कों को खूबसूरत बनाया जाएगा।