Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 22 Dec 2021 12:42 pm IST


नमामि गंगे के तहत कार्यक्रमों का आयोजन


पौड़ी: राजकीय महाविद्यालय पाबौ में मंगलवार को नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों आयोजित किए गए। इस मौके पर पश्चिमी नयार के तट पर स्वच्छता अभियान चलाने के साथ ही पौधरोपण किया गया। इस मौके पर सेवायोजन अधिकारी मुकेश रयाल ने छात्र-छात्राओं को उनके मताधिकार से अवगत करवाया और साथ ही चुनाव आयोग के डिजिटल प्लेटफॉर्म से भी छात्र-छात्राओं को अवगत करवाया। राजकीय इंटर कॉलेज जगतेश्वर के छात्र-छात्राओं ने नाट्य रूपांतरण कर गंगा के पृथ्वी पर अवतरण को नृत्य नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत किया।