उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि डबल इंजन की सरकार ने जनता का पूरी तरह से खून चूस लिया है और जनता अब भारतीय जनता पार्टी की हकीकत को पूरी तरह से समझ चुकी है. उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता अब डबल इंजन की सरकार का भ्रम तोड़गी और हिमाचल में इस बार इस सरकार के पहिए रुकेंगे.
हरीश रावत ने कहा कि हिमाचल में वह जहां पर भी जा रहे हैं, वहां आज भी स्वर्गीय वीरभद्र सिंह को याद किया जाता है. जिससे पता चलता है कि हिमाचल में उनकी कितनी लोकप्रियता है. वीरभद्र सिंह हमारे एक सामूहिक विश्वास के प्रतीक थे और हमेशा रहेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के साथ जो व्यवहार किया है, वह बहुत चिंतनीय है. उन्होंने कहा कि उतराखंड की भौगोलिक स्थित सब जानते हैं और झूठ बोलकर भाजपा ने वहां अपनी सरकार बनाई है.उन्होंने कहा कि यहां पर लोगों का मुद्दा महंगाई, बेरोजगारी, ओपीएस और सड़कों का है, जिसमें भाजपा पूरी तरह से नाकाम रही है. रावत ने कहा कि जेपी नड्डा के भ्रम को हिमाचल इस बार पूरी तरह से तोड़ेगा. इसी के साथ उन्होंने भाजपा के स्टार प्रचारकों पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि वह हिमाचल की जनता को सिर्फ अपने हेलीकॉप्टरों को दिखाने के लिए हिमाचल आ रहे हैं. भाजपा पूरी तरह से बौखलाहट में है और तभी भाजपा के केंद्रीय मंत्री सहित प्रधानमंत्री हिमाचल दौड़ रहे हैं.