Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 3 May 2023 2:00 am IST

अपराध

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के साथ एक व्यक्ति ने की हाथापाई, वीडियो वायरल...


ऋषिकेश में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के साथ हाथापाई का मामला सामने आया है। हाथापाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

बताया जा रहा है कि, मंत्री अपनी कार से जा रहे थे, तभी दो युवक बाइक से उतरे और कार को रोककर मंत्री को अपनी समस्या बताने लगे। तभी एक युवक अपनी समस्या बताते-बताते आक्रोशित हो गया और हाथापाई शुरू कर दी। 

वहीं इस पूरे मामले को लेकर मंत्री अग्रवाल के पीए कौशल बिल्जवाण ने बताया कि, युवक ने मंत्री का कॉलर पकड़ा और पीछे धकेलने लगा। हालांकि, गनर ने उसे वहां से हटाया तो, उसने गनर की पिस्टल छीनने और वर्दी फाड़ने का भी प्रयास किया। इस बीच गनर ने किसी तरह युवकों को वहां से हटाया तो वे भाग निकले। उन्होंने कहा कि गनर की ओर से युवकों के खिलाफ मामले में तहरीर दी जा रही है।