Read in App


• Sun, 31 Mar 2024 3:18 pm IST


प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, जानें सिर्फ एक क्लिक में


उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर से बदल गया है. जिसके तहत बारिश और बर्फबारी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग की मानें तो आज प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. जबकि, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है. इसके अलावा आकाशीय बिजली गिरने से लेकर ओलावृष्टि हो सकती है.

इन जिलों में बारिश की आशंका: उत्तराखंड मौसम विभाग के मुताबिक, आज उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जबकि, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल और चंपावत जिलों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं, हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिले में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है.