Read in App


• Sat, 21 Oct 2023 10:58 am IST


24 अक्टूबर को घोषित होगी केदारनाथ के कपाट बंद होने की तिथि


बाबा केदारनाथ, द्वितीय केदार मदमहेश्वर एवं तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट बंद होने तथा चल विग्रह उत्सव डोलियों के धामों से शीतकालीन गद्दी स्थलों के लिए रवाना होने की तिथि 24 अक्टूबर को घोषित होगी. शीतकालीन गद्दीस्थलों में पंचाग गणना के अनुसार विद्वान तीर्थ पुरोहितों की मौजूदगी में तिथि घोषित की जायेगी. चारधाम यात्रा अगले महीने से समापन की ओर होगी. हिमालय की गोद में बसे भगवान केदारनाथ, द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर तथा तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट भी शीतकाल में बंद हो जाते हैं. कपाट बंद होने और चल विग्रह उत्सव डोलियों के धामों से शीतकालीन गद्दी स्थलों के लिए रवाना होने की तिथि 24 अक्टूबर को शीतकालीन गद्दी स्थलों में पंचाग गणना के अनुसार विद्वान आचार्यों व हक-हकूकधारियों की मौजूदगी में घोषित की जायेगी.