बागेश्वर: सनगाड़ नौलिंग देव मंदिर के पास धर्मशाला का निर्माण हो रहा है। जिस पर पांच लाख खर्च होने का अनुमान है। नौलिंग देवता ट्रस्ट समिति ने लोगों से निर्माण कार्य में सहयोग की अपील की है।नौलिंग देवता पर लोगों की अटूट आस्था है। वर्षभर यहां पूजा आदि आयोजन होते हैं। पुराने समय में बने धर्मशाला जीर्णशीर्ण हालत में पहुंच गए थे। मंदिर समिति ने दो कमरे बनाने का काम शुरू किया है। जिसमें एक नौलिंग देवता ट्रस्ट समिति का कार्यालय बनाया जा रहा है, जबकि दूसरा भक्तों के रात्रि विश्राम के लिए निर्माणाधीन है। ग्राम प्रधान केदार सिंह महर ने बताया कि धर्मशाला में लगभग पांच लाख रुपये खर्च हो रहे हैं। श्री 1008 नौलिंग देव मंदिर ट्रस्ट समिति सनगाड़ के पास जो धनराशि भक्तों ने जमा की। उसका प्रयोग इस कार्य पर किया जा रहा है। लोग कमेटी के बैंक खाते में सहयोग राशि भेज रहे हैं। उन्होंने कहा कि शेष धनराशि से सीसीटीवी कैमरे, चहारदीवारी, मुख्य मंदिर में रंग-रोगन आदि भी कराया जाएगा।