बागेश्वर: मजियाखेत में बीच मार्ग पर बिछी पेयजल लाइन के पाइप लंबे समय से लीक कर रहा है। शिकायत के बाद भी इसे ठीक नहीं किया गया। इस कारण अब मार्ग पर काई जमने लगी है। मार्ग में लोगों के फिसलने का खतरा भी बना हुआ है। इस मार्ग पर लोगों की आवाजाही काफी होती है। लोगों ने जल संस्थान से लीकेज बंद करने की मांग की है। पानी बहने से आपूर्ति भी बाधित हो रही है। इधर जलसंस्थान के प्रभारी अधिशासी अभियंता सीएस देवड़ी ने बताया कि पेयजल लाइन स्वैप मोड से बनाई गई थी। जिसका अभी तक पालिका संचालन कर रही थी। अब इसे विभाग को हस्तांतरित किया जा रहा है। जिसके बाद ही पेयजल लाइन को ठीक कराने का काम किया जाएगा।