देहरादून: काठबंगला बस्ती में चिकन की दुकान चलाने वाले व्यक्ति और उसके परिचितों पर कुछ युवकों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जिससे वे बुरी तरह चोटिल हो गए। पीड़ित की शिकायत पर राजपुर थाना पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर्र लिया है।
राजपुर थाने में चुक्खूवाला निवासी विकास सोनकर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनकी काठबंगला बस्ती में चिकन की दुकान है। बस्ती के कुछ लोग उन्हें अक्सर परेशान करते हैं। क्षेत्र के वीरू सोनकर को उनके भांजे ने एसएमएस भेजकर परेशान न करने को कहा। इस पर आरोपित भड़क उठा।