Read in App


• Fri, 6 Dec 2024 3:22 pm IST


अल्मोड़ा प्रभारी धामी ने निकाय चुनाव दावेदारों का मन टटोला


अल्मोड़ा। निकाय चुनाव के लिए जिले के प्रभारी बनाए गए धारचूला विधायक हरीश धामी ने शुक्रवार को मेयर, नगर पालिका और पंचायत अध्यक्ष के दावेदारों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने दावेदारी के कारण पूछे और मजबूती की जानकारी ली। इस दौरान अल्मोड़ा नगर, चिलियानौला नगर पालिका, भिकियासैंण, द्वाराहाट और चौखुटिया नगर पंचायत के संभावित दावेदारों ने अपना-अपना पक्ष रखा। हरीश धामी ने कहा कि पार्टी जिसे भी चेहरा घोषित करेगी सीाी एकजुट होकर कार्य करेंगे। यहां, जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज, विधायक मनोज तिवारी, निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी आदि थे।