अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के धारानौला में बुधवार सुबह सड़क पर करीब आधे घंटे तक लगे जाम से यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। लोगों का कहना है कि जाम खुलवाने के लिए मौके पर पुलिस टीम नहीं पहुंची। लोगों ने बताया कि जिला उद्योग केंद के ठीक नीचे एक डंपर से निर्माण सामग्री उतारने के कारण ये जाम लगा। डंपर सड़क पर बिल्कुल तिरछा खड़ा किया गया था। इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। जाम के कारण लोगों को तमाम परेशानियां उठानी पड़ीं।