Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 27 May 2023 10:26 am IST


देहरादून की पुलिस लाइन में खिलाड़ी कुमार ने खेला वॉलीबॉल का मैच


देहरादून (उत्तराखंड): बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार शुक्रवार को उत्तराखंड पुलिस के जवानों के बीच में रहे. इस दौरान अक्षय कुमार ने खुद पुलिस कर्मियों के साथ वॉलीबॉल खेलने का प्रस्ताव रखा. फिर देहरादून की पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों के साथ उनका एक शानदार मैच दर्शकों के लिए यादगार बन गया. बॉलीवुड के सुपर स्टार अक्षय कुमार इन दिनों उत्तराखंड में अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए आए हुए हैं. पिछले दिनों बाबा केदारनाथ के दर्शन करने के बाद उनकी तस्वीरें काफी वायरल हुई थी. दरअसल अक्षय कुमार देहरादून, हरिद्वार समेत पहाड़ की कुछ शानदार लोकेशन पर अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसी का फायदा उठाकर अक्षय कुमार राज्य के अलग-अलग जगहों पर जाकर प्राकृतिक सौंदर्य का लुफ्त भी ले रहे हैं. अक्षय कुमार ने हाल ही में रुद्रप्रयाग पहुंचकर बाबा केदारनाथ के दर्शन भी किए थे. इस दौरान अक्षय कुमार एक भक्त के रूप में जयकारे लगाते हुए सुनाई दिए थे.उधर अब देहरादून में अक्षय कुमार अपने चिर परिचित अंदाज में एक स्पोर्ट्स मैन के रूप में दिखाई दिए. आपको बता दें कि उत्तराखंड में अपनी अलग-अलग जगहों पर फिल्म की शूटिंग के दौरान उत्तराखंड पुलिस के महानिदेशक अशोक कुमार ने पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई के लिए उनके बीच आने का आग्रह अक्षय कुमार से किया था. जिसके बाद अक्षय कुमार ने खुद पुलिस कर्मियों के साथ वॉलीबॉल का मैच खेलने का प्रस्ताव रखा.