DevBhoomi Insider Desk • Tue, 8 Feb 2022 7:00 am IST
...तो इसलिए कोरोना की तीसरी लहर में बढ़ रहा ब्रेन स्ट्रोक का खतरा
यह अभी तक मालूम नहीं है कि वायरस में मानव प्रचलित पैमानों के मुताबिक बुद्धिमत्ता होती है या नहीं, लेकिन इस बार डेल्टा की तरह सीधे आक्रमण की जगह ओमिक्रोन ने ‘ट्रोजन वायरस’ वाली रणनीति अपनाई है यानी अधिक से अधिक व्यक्तियों के शरीर में शांति से प्रवेश, अपने होने का न्यूनतम आभास, फिर संख्याबल बढ़ाते हुए इम्युनिटी को कमजोर करना। यह भी हो सकता है कि ओमिक्रोन और डेल्टा वैरिएंट पारस्परिक उत्तरजीविता के सिद्धांत पर काम कर रहे हों। जिन लोगों को पहले से कोई बीमारी (हृदय रोग, मधुमेह, रक्तचाप इत्यादि) है, उन्हें सबसे ज्यादा खतरा तो शुरू से ही बताया जा रहा था, लेकिन अब सामान्य संक्रमितों में भी वायरस लोड बढ़ रहा है। महज कुछ दिन में आया यह बदलाव बहुत बड़ी चेतावनी है।