Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 15 Jul 2022 6:25 pm IST


रॉयल्टी व न्यास के नाम पर ठेकेदारों का किया जा रहा शोषण


राजकीय निर्माणाचार्यों की बैठक में रॉयल्टी और रॉयल्टी न्यास के नाम पर ठेकेदारों का शोषण किए जाने का आरोप लगाया गया। नगर के एक होटल में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि राजकीय कार्यों में काटी जा रही प्रपत्र जमा नहीं होने पर रॉयल्टी का पांच गुना पेनाल्टी सरकार की तरफ से वसूल की जाएगी। कहा कि कि रॉयल्टी का 197 रुपये प्रति घन मीटर व 25 प्रतिशत रॉयल्टी का न्यास काटा जा रहा है। जिसके तहत इस राशि का पांच गुना अधिक पेनाल्टी काटी जाएगी, जो सभी ठेकेदारों का आर्थिक व मानसिक शोषण है। कहा कि पूर्व में इस संबंध में विभाग के अधिशासी अभियंता जिलाधिकारी से भी वार्ता कर ज्ञापन दिया जा चुका है। बैठक में तय किया गया कि इस संबंध में शीघ्र ठेकेदार मुख्यमंत्री से मिलने देहरादून जाएंगे तथा उन्हें समस्या से अवगत कराया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता हेम चंद्र उपाध्याय व संचालन पूरन सिंह मेहरा ने किया। बैठक में गोपाल सिंह देव, संजय सिंह बोरा, प्रमोद रावत, डीएस मेहरा, पंकज कुमार, देवेंद्र बिष्ट, कैलाश अधिकारी, नैनीताल यूनियन के जिलाध्यक्ष राजू मेहरा, कुंदन बिष्ट, भीम सिंह कार्की, हीरा बिष्ट, नंदन सिंह बिष्ट, वीरेंद्र सिंह रावत आदि ने भाग लिया।