Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 1 Oct 2021 8:15 am IST


पोषण माह का समारोह पूर्वक किया गया समापन


सरकार राज्य को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए गंभीर ...आदेश चौहान
हरिद्वार। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग बहादराबाद परियोजना एक की ओर से पोषण माह समापन कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को दादूपुर गोविंदपुर ने समारोह पूर्वक किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रानीपुर क्षेत्र के विधायक आदेश चौहान ने गर्भवती धात्री महिलाओं और छोटे बच्चों वाले परिवारों को अपने पोषण का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य को कुपोषण मुक्त बनाने की दिशा में लगातार गंभीर और प्रयासरत है।
 उन्होंने कहा कि स्वस्थ समाज बनाने में सभी का सहयोग जरूरी है। बाल विकास परियोजना वन बहादराबाद की परियोजना अधिकारी सुलेखा सहगल ने पोषण सप्ताह की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पोषण माह के प्रथम सप्ताह में पोषण वाटिका का निर्माण, दूसरे सप्ताह में योग और आयुष प्रथाओं से सुपोषण, तीसरे सप्ताह के अंतर्गत बच्चों को पोषण किट का वितरण तथा पोषण के बारे में चर्चा और चौथे सप्ताह के अंतर्गत कुपोषित और अति कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर उनके साथ चर्चा एवं संदर्भित सेवाओं को पहुंचाना शामिल रहा।
 कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बेबी हेल्दी बेबी शो तथा महिलाओं की क्विज प्रतियोगिता रही। शो के दौरान  गर्भवती महिलाओं और अन्य प्रतिभागियों को गर्भावस्था के दौरान पोषण,  अस्पताल में प्रसव, अति शीघ्र स्तनपान तथा छह माह के दौरान अनुपूरक आहार प्रदान करने के बारे में भी बताया गया ।
 समापन समारोह में विधायक आदेश चौहान ने पोषण माह के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने पर 25 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और नो सहायिकाओं को सम्मानित किया। इस दौरान 12 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, 9 बच्चो का अन्नप्राशन तथा 5 बालिकाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट का भी वितरण किया गया। पोषण रंगोली बनाने में सहयोग के लिए 5 किशोरियों को भी पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया। समापन कार्यक्रम में आंगनवाड़ी सुपरवाइजर नीलम, प्रीति, सुनीता, गायत्री, रेखा, शशि, उषा, विद्या, गौरी और नंदी आदि का विशेष सहयोग रहा। आंगनवाड़ी कार्यकत्री रितेश और ग्राम पंचायत दादूपुर गोविंदपुर तथा सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने विशेष योगदान दिया। इस आयोजन के संचालन में प्लान इंडिया हरिद्वार का भी विशेष योगदान रहा।