पूर्वोत्तर भारत (North East India) का असम (Assam) राज्य चाय की खेती के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है. असम में चाय की एक से बढ़कर एक किस्मों की खेती होती है और इन्हें दुनिया भर के खरीदार भारी-भरकम कीमत अदा कर खरीदते हैं. एक ताजा नीलामी में असम की चाय की एक किस्म ने नया रिकॉर्ड बना दिया. इस नीलामी में चाय की प्रभोजन गोल्ड टी (Prabhojan Gold Tea) किस्म के एक किलोग्राम के लिए एक लाख रुपये की बोली मिली, जो इस साल अब तक चाय की किसी किस्म के लिए मिली सबसे अधिक कीमत है.
अधिकारियों ने बताया कि प्रभोजन गोल्ड टी को जोरहाट टी ऑक्शन सेंटर (Jorhat Tea Auction Centre) में सोमवार को हुर्इ नीलामी में यह कीमत मिली. प्रभोजन ऑर्गेनिक टी एस्टेट ने नीलामी में असम बेस्ड चाय ब्रांड Esah Tea को यह बिक्री की. प्रभोजन गोल्ड टी की खासियत है कि इसका रंग चमकीली पीली शराब की तरह निखरकर सामने आता है. नीलामी में इसे खरीदने वाली कंपनी Esah Tea के सीईओ विजित शर्मा ने कहा कि उन्हें इस किस्म की खरीद से अपने ग्राहकों को असम की सबसे शानदार चाय में से एक पेश करने का अवसर मिलेगा.